प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद के 21695 शिक्षक एक मां क लंबे इंतजार के बाद रिलीव होंगे । इनका अंतर जिला तबादला की सूची 31 दिसंबर को जारी हुई थी। कई बीएसए ने परिषद सचिव से अनुरोध किया कि दोनों कार्य एक साथ हो पाना संभव नहीं है। ऐसी में परिषद सचिव ने आदेश दिया कि शिक्षक एक वह 2 फरवरी को संबंधित जिलों से रिलीव होंगे और स्थानांतरित जिलों में 4 व 5 फरवरी को ज्वाइन करेंगे। परिषद की ओर से अब तक इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी नहीं हो सका है। शिक्षक स्कूल लेकर परेशान है कि आखिर में स्कूल आवंटन किस तरह से होगा। वहीं कई शिक्षिकाएं ऐसी हैं जो इन दिनो मातृत्व अवकाश पर है वह ऐसी परिस्थितियों में कैसे ज्वाइन करें। व्हाट्सएप सचिव का कहना है कि जल्द ही निर्देश सभी जिलों को भेजे जाएंगे।
80