प्रयागराज: प्रदेश में डीएलएड की परीक्षा के बाद अब उसकी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। आरोप लगने के लिए प्रदेश के सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शिकायत वाले जिलों की डीएलएड की कापी मंगवा कर दोबारा मूल्यांकन करवा रहे हैं। मूल्यांकन में गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित डायट प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन से संस्तुति की जाएगी।
161