प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद पर 14 दिसंबर 2020 से लगातार धरने पर बैठे दिव्यांग की अभी तक कोई सुनवाई नहीं। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे दिव्यांगों की सुध लेने कोई सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। धरने पर बैठे चार दिव्यांगों ने 12 दिन से भूख हड़ताल शुरू की है। उनकी सुनवाई करने के लिए कोई नहीं पहुंचा। दिव्यांगों ने शिक्षक भर्ती में 4 फ़ीसदी आरक्षण की मांग की है। धरने में ठंड के बीच प्रदेश के अलग-अलग भागों से बड़ी संख्या में दिव्यांग पहुंच रहे हैं। दिव्यांगों ने विरोध स्वरूप बुधवार को सामूहिक रूप से मुंडन कराने का फैसला किया है। धन्य में उपेंद्र मिश्रा धनराज प्रदीप शुक्ला शरद यशपाल सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग शामिल रहे।
179