प्रयागराज: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की विसंगति को लेकर 14 दिसंबर से बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों के धरना मंगलवार को 1 महीने हो गया,। कड़ाके की ठंड के बीच दिव्यांग अभ्यर्थियों ने लगातार धरना जारी रखते हुए सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर अपनी बात रखी परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई । इसी बीच दिव्यांग अभ्यर्थी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री से लखनऊ उनके कार्यालय में मुलाकात की। दिव्यांगों ने शिक्षक भर्ती में आरपीडब्ल्यू एक्ट 2016 के पालन नहीं किए जाने के बाद उठाई। शिक्षा मंत्री ने गलती ठीक करने की बात कही भूख हड़ताल पर बैठे उपेंद्र मिश्र धनराज यादव सहित दूसरी अभ्यर्थियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी जांच करनी नहीं आई। उनका कहना है कि मांगे नहीं मानी गई तो आमरण अनशन होगा।
170