लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ रहे 1.60 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों को लगातार दूसरे साल बिना परीक्षा के उत्तर करने की तैयारी है। विभाग बिना परीक्षा के बच्चों को पास करने पर मंथन कर रहा है। शैक्षिक सत्र 2020-21 ने अब तक ऑनलाइन क्लास ही चल रही है। अधिकारियों का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों के बच्चों व निम्न आय वर्ग के बच्चों का ऑनलाइन क्लास का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में स्कूल खोलने पर परीक्षा कराने पर वह बच्चे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। वहीं स्कूलों में बच्चों को परीक्षा के लिए बुलाने से संक्रमण का खतरा है।
212
previous post