वाराणसी: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुटा है। सप्ताह भर में केंद्रों की सूची भी जारी होने की संभावना के बीच जनपद में करीब 200 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। जिनका निर्धारण ऑनलाइन सीजी बोर्ड मुख्यालय से होना है। इसके लिए जनपद में 402 विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है।
परीक्षा केंद्रों का निर्धारण सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन होना है। परीक्षा केंद्रों की सूची 11 जनवरी तक जारी होने की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि बोर्ड ने केंद्रों की सूची नहीं जारी की। अब 20 जनवरी तक केंद्रों की सूची जारी होने की संभावना है ताकि 25 जनवरी आपत्तियों का परीक्षण किया जा सके आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों की संस्कृति सूची 9 फरवरी तक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जनवरी अंत में ही टाइम टेबल भी जारी की योजना है परीक्षा इस बार अप्रैल में होने की संभावना है।
सीबीएसई द्वारा परीक्षा की तिथि का ऐलान कर देने के बाद यूपी बोर्ड की टाइम टेबल को लेकर मंथन शुरू कर दिया है।