प्रयागराज: शिक्षा निदेशालय में शनिवार को बड़ी संख्या में वे शिक्षक व उनके परिजन जूते, जिन्होंने पारस्परिक अंतर जिला तबादले के लिए आवेदन किया है। लेकिन अब तक तबादला सूची जारी नहीं हुई है उनकी मांग थी कि जब 2 दिसंबर 2019 किस शासनादेश के तहत सामान्य व पारस्परिक तबादले एक साथ शुरू हुए थे तो दोनों सूची भी साथ निर्गत की जानी चाहिए थी। इसमें अनदेखी से वे साथियों से कनिष्ठ रह जाएंगे।
177