प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ( टीजीटी ) व प्रवक्ता पीजीटी 2016 संस्कृत विषय का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस विषय में कुल 728 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है लेकिन मेरिट सूची में कुल रिक्त पदों से अधिक अभ्यर्थी पैनल में रखे गए हैं। ताकि चयनित के कार्यभार ग्रहण न करने पर उन पदों का आसानी से भरा जा सके सैनिकों को संख्या का आवंटन बाद में किया जाएगा।
चयन बोर्ड टीजीटी पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा के अनुसार 9 मार्च को 2 फरवरी 2019 को कराई थी। सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 21 सितंबर से 22 अक्टूबर 2020 तक कराया गया। उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि नियमावली 1998 के नियम 12 ( 8 ) के तहत संस्कृत विषय का पैनल, मेरिट सूची का कटऑफ अंक जारी किया गया है। उप सचिव ने बताया कि घोषित पैनल में आरक्षित व अनारक्षित श्रेणी अंकित नहीं है। इस श्रेणी के अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन बोर्ड नहीं करेगा। आवंटित संस्था में कोई चयनित अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण नहीं करता है तो ओडीआईओएस फाइनल के अन्य अभ्यर्थियों को अवसर देंगे। संस्कृत टीजीटी में 587 में पीजीटी में 141 अंतिम रूप से चयनित हैं।