लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 में संक्षिप्त पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। परिषद की ओर से कक्षा 9 से 12 की सभी विषयों के पाठ्यक्रमों की विवरणिका स्कूलों में वितरित की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव रविकांत शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण बदली परिस्थितियों में कक्षा 9 10 11 12 का पाठ्यक्रम 30% कम किया गया था। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रमों की पूर्ण विवरणों की विवरणिका प्रकाशित कराकर जिला विद्यालय निरीक्षकों के जरिए स्कूलों में वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में भी प्रश्न संक्षिप्त कार्यक्रम के आधार ही पूछे जाएंगे।