प्रयागराज। प्रदेश के एडिट महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में 5 बिंदु बड़ी बाधा बने हैं। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने एक माह पहले 5 दिसंबर को इन बिंदुओं का जवाब मांगा और तब विभाग में कोई जवाब नहीं भेजा है, प्रतियोगियों डपटा कि वे जवाब नहीं मांग सकते।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्ति 2016 पदों कालियाचन 6 दिसंबर को भेजा था। इनमें 830 सामान्य, 184 ईडब्ल्यूएस, 571 ओबीसी, 441 एससी , व 17 एसटी के लिए थे। समय-समय पर निर्गत शासनादेश के अनुपालन के संबंध में स्थिति अस्पष्ट नहीं है। भर्ती संस्था उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का कहना है कि 264 पदों में से 101 सामान्य 27 ईडब्ल्यूएस 82 ओबीसी 51 एससी व तीन एसटी के लिए आरक्षित हैं। बिना 6:30 आरक्षण की विज्ञापन निकाला जाना संभव नहीं है। प्रतियोगियों का कहना है कि दो संस्थाओं के बीच उनका चयन फंसा है। इसमें शासन हस्तक्षेप करें। उच्च शिक्षा निदेशक ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इन बिंदुओं पर जवाब भेजा जाएगा।
यह बिंदु भी अनुत्तरित
महिला महाविद्यालय में अंकित क्रमांक 36 पर संगीत में एक पद ओबीसी,व क्रमांक 34 पर संगीत वादन में एक पद सामान्य वर्ग का अंकित है। इसमें यह स्पष्ट नहीं हो रहा है की टिक्की संगीत विषय कब पद गायन में है या तबला सितार में।
शस्य विज्ञान व कृषि शस्य विज्ञान का पद प्रेषित करने से असमंजस है। स्पष्ट करें कि शस्य विज्ञान की रिक्तियां शस्य विज्ञान की रिक्ति विज्ञान संकाय के तहत या कृषि संकाय के अंतर्गत।
कृषि सूची के क्रमांक 178 पर हिंदी व समाज शास्त्र विषय की रिक्तियां दो बार दर्शाई गई है।
पुरुष महाविद्यालयों की सूची में क्रमांक 109, 132, 146 व महिला महाविद्यालयों की सूची में क्रमांक 24 पर अंकित महाविद्यालयों का नाम भी है स्पष्ट नहीं है।