वाराणसी: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों की सूची अब तक जारी नहीं की जब की सूची 11 जनवरी तक की जारी होनी थी 16 से विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से आपत्ति मांगी थी । अब उनकी निगाहें केंद्रों के संभावित सूची पर टिकी हैं।
परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन बोर्ड मुख्यालय से होना था इसके लिए जिले में 402 स्कूलों का गत वर्ष 20 दिसंबर तक भौतिक सत्यापन कर लिया गया था। बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने बोर्ड की वेबसाइट पर भी उसे अपलोड कर दिया था कर दिया था ताकि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण समय सीमा में हो सके। बैलेंस क्यों सर जनपदीय समिति को 25 जनवरी को आपत्तियां का निस्तारण करना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ बी पी सिंह ने बताया कि परीक्षा तैयारी के लिए अभी मौका है। सूची जारी होने के बाद आपत्ति का पर्याप्त मौका मिलेगा आपत्ति दर्ज करने के लिए नहीं तिथि जारी होगी।