प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर धरना प्रदर्शन करने वालों पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू हो गई है अप टीजीटी प्रवक्ता के अभ्यर्थियों को मित्रों को अध्यक्ष से मिलने के लिए 1 सप्ताह पहले सचिव को सूचना देकर समय लेना होगा । चयन बोर्ड की सचिव कीर्ति गौतम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आए दिन कार्यालय पर आने वाले अभ्यर्थियों अध्यक्ष से मिलकर ज्ञापन देने की मांग करते हैं जो कार्यालय की प्रकृति दृश्य उचित नहीं है ।
सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अभ्यर्थी पार्लर सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को ज्ञापन देंगे । अभ्यर्थी अध्यक्ष को ज्ञापन देने की सूचना 7 दिन पूर्व ईमेल डा अथवा स्वयं आकर सचिव चयन बोर्ड कार्यालय को देंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई सूचना स्रवीकार नहीं होगी। सचिव का कहना है कि समस्या का निदान न हो पाए तो कार्रवाई में विलंब का उल्लेख करते हुए अध्यक्ष से मिलने का अनुरोध कर सकते हैं