प्रयागराज: युवा दिवस के मौके पर युवा मंच ने रोजगार के लिए प्रदर्शन किया। मंच पदाधिकारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री ने 4 माह पहले रिक्त पदों पर तेजी से नियुक्ति कराने का ऐलान किया था, लेकिन अधिकांश विभाग खाली पदों का विज्ञापन जारी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने 6 महने में सभी पदों को भरने की मांग की है मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की ओर से इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा गया। युवाओं के मंच के मुताबिक प्रदेश में माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए चयन संस्थाओं ने 4 साल में अपेक्षित विज्ञापन जारी नहीं किया है।
युवा मंच की मांगे
टीजीटी पीजीटी के पदों का तत्काल संशोधित विज्ञापन और पूरी भर्ती का कैलेंडर जारी किया जाए।
सामाजिक विज्ञान का इंटरव्यू शुरू किया जाए जो विज्ञान की परीक्षा तत्काल घोषित की जाए 25 फीस दी क प्रतीक्षा सूची जारी की जाए
तदर्थ शिक्षक पदों की संख्या को टीजीटी पीजीटी विज्ञापन में जोड़ा जाए।
प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य खत्म किए गए पदों को बहाल किया जाए।
उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर छह माह में भर्ती पूरी करें।