लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात जिन शिक्षकों को अंतर्जनपदीय तबादला मिला है उनको जल्द ही तैनाती देने की तैयारी चल रही है शिक्षकों को ऑनलाइन स्कूल आवंटित किया जाएगा इसके लिए सॉफ्टवेयर में कुछ संशोधन होना था जो कि चल रहा है। अगले 3 से 4 दिनों में प्रक्रिया शुरू हो सकती है। यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को दी है।
महासंघ ने लखनऊ मंडल अध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया कि महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह, ( प्राथमिक संवर्ग ) से प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री से शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की इस मौके पर उन्होंने मंत्री से मांग करते हुए शिक्षिकाओं की सुरक्षा के लिए विशाखा गाइडलाइंस के तहत समितियां की जाएं। नवनियुक्त शिक्षकों दो शैक्षिक अंक पत्रों के सत्यापन पर वेतन दिया जाए,चैनपुर वेतन के निर्धारण में शिक्षकों को मूल नियम के तहत विकल्प की सुविधा का आसानी से लाभ दिया जाए। वही मंत्री ने शिक्षकों को दो सत्यापन पर वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया।