प्रयागराज: पंचायत चुनाव के लिए 15 फरवरी को अधिसूचना जारी होने की संभावना है। हालांकि सबंध में अभी राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कोई लिखित निर्देश नहीं मिला है। लेकिन संभावित तिथि को आधार मानकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पंचायत के 4 पदों के लिए फरवरी-मार्च में चुनाव संभावित है इसके मद्देनजर पंचायतों को परिसीमन पूरा हो चुका है। मतदाता सूची भी 22 जनवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित हो जाएगी हालांकि, अभी आरक्षण लागू होना भी शेष है। प्रशासन के एक वरिष्ठ अफसर का कहना है कि इसी सप्ताह गाइडलाइन जारी हो जाएगी 15 फरवरी से पहले चुनाव से संबंधित अन्य प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी दौरान अधिसूचना जारी हो सकती है। उधर चुनाव ड्यूटी के लिए अभी कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध नहीं हो सका है।
102