प्रयागराज: सफल शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रोफसर बी पांडेय ने बुधवार को भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षामित्रों को स्थाई किए जाने का समर्थन किया। बुधवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी दोनों ही वाली पूरी करने के लिए कटिबद्ध है। प्रोफेसर पांडे ने कहा है कि शिक्षा मित्रों के साथ दिया होता तो उन्हें आत्महत्या नहीं करनी पड़ती। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में एनपीएस की व्यवस्था लागू की गई। यदि यह इतनी अच्छी व्यवस्था तो सांसद विधाओं के लिए क्यों नहीं पेंशन व्यवस्था लागू की गई। सपा नेता के कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों के आंदोलन का भी समर्थन किया। इसके दौरान राघवेंद्र मिश्रा रवि,संतोष यादव जिला प्रमुख का दान बहादुर माथुर आदि भी मौजूद रहे।
144
previous post