लखनऊ,। प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार देने के मुख्यमंत्री की मुहिम के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में कनिष्ठ सहायक व सुपरवाइजर को के रिक्त पदों की भर्ती की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए एकीकृत बाल विकास सेवा निदेशालय द्वारा 2981 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसमें 2214 पदों सुपरवाइजर और 767 पदों पर कनिष्ठ सहायक के शामिल है। इन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन जल्दी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा यह पद 15 साल से अधिक समय से रिक्त हैं।
गौरतलब है कि इन पदों पर भर्ती के लिए 2005 और 2010 में विज्ञापन जारी किया था जिसके आधार पर लाखों की संख्या मैं आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन आवेदनों की छटाई में काफी देर होने और प्रक्रिया शुरू होने काफी समय लग गया । तब तक सरकार के बदल जाने की वजह से इन पदों पर भर्ती अटक गई थी जब तक आयोग को अधियाचन भेजा गया तब पहले के विज्ञापन के आधार परआवेदन करने वाले तमाम आवेदकों की उम्र अधिक हो चुकी थी इस आधार पर आयोग ने इस पर आपत्ति लगा दी थी। उधर आवेदक या कहते हुए आग में छूट देने की मांग करने लगे की भर्ती प्रक्रिया फिल्म विभाग और प्रयोग की वजह से हो गई है इसलिए उन्हें आग में छोड़ देनी चाहिए।