प्रयागराज: जिले में कई ऐसे विकासखंड है जहां खंड शिक्षा अधिकारी कई वर्षों से एक ही ब्लॉक में काम कर रहे हैं। शासन के विकासखंड क्षेत्र में तैनात ऐसे खंड शिक्षा अधिकारियों का ब्यौरा देने का निर्देश दिया है। जो एक ही विकास खंड में 3 वर्ष, एक जनपद में 10 वर्ष, 15 वर्ष 20 वर्ष से अधिक समय में कार्यरत हैं। इनकी तैनाती तिथि सहित तय प्रारूप पर महानिदेशक स्कूल शिक्षकों भजने कहां है। शासन की ओर से रिपोर्ट मांगे जाने पर जिले में लंबे समय से तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों में खलबली मची हुई है। जिले के 20 ब्लाकों में आधे से अधिक खंड शिक्षा अधिकारी शासन की ओर से बताएं समय सीमा पूरी कर चुके हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों के संबंध में रिपोर्ट निदेशक बेसिक शिक्षा को भेज दी गई है।
164