लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को जो स्वेटर वितरण में जो लापरवाही हुई इसकी जांच की जाएगी। उसको ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में शिकायत आने के बाद विभाग के उच्च अधिकारियों ने कहा जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अधिकांश बेसिक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी गई है। विभाग के निदेशक डॉ सर्वेश विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि जहां भी लाइफ में स्वेटर की जांच नहीं हुई है उन सभी जिलों के अधिकारियों का आदेश दिए गए हैं कि स्वेटर की गुणवत्ता को परखा जाए इसके साथ ही स्कूलों में पंजीकृत सभी बच्चों को स्वेटर मिलेगी इसकी जानकारी सुनिश्चित की जाए। बता दे कि स्वेटर वितरण में जिलों में लापरवाही मिलने की कई शिकायतें विभाग को मिल चुकी हैं।
99