प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में नेशनल पेंशन स्कीम से आच्छादित शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान ( परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर ) आवंटन/ कटौती की जानकारी वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के लेख अधिकारियों से 3 दिन में मांगी है। वित्त नियंत्रक रविंद्र कुमार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों की बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखा अधिकारी यों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त एनपीएस से आशान्वित अथवा पंजीकृत नहीं होने वाले शिक्षक, शिक्षण तक कर्मचारियों की जिलेवार सूची उनकी कार्यालय पर उपलब्ध कराई जाए।
128