प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद में दिसंबर में जारी होने वाला अवकाश कैलेंडर जैसे तैसे जनवरी में जारी हुआ, लेकिन अब अंतर जिला तबादले का आदेश अटका है। हजारों शिक्षक 14 दिन से इसकी राह देख रहे हैं। शिक्षकों को जिला में ऑनलाइन नियुक्तियां की तैयारी की जा रही है। ताकि शिक्षक विहीन स्कूलों में तैनाती पूरी हो सके। परिषद के पदेन अध्यक्ष पद निदेशक बेसिक शिक्षा ने 31 दिसंबर को अंतर जिला तबादले की सूची ऑनलाइन जारी कर आई थी। परिषद मुख्यालय का कहना है कि जल्द आदेश निर्गत होगा।
170