मुख्यालय: बेसिक शिक्षा विभाग में टेबलेट से शिक्षकों की उपस्थिति जांच में हुए निगरानी के लिए हो रहे ट्रेन का पहला चरण 16 जनवरी को पूरा हो गया। लखनऊ की 15 प्राइमरी स्कूलों में इसके ट्रयल चल रहा था। ट्रायल में काफी दिक्कतें सामने आई। अब कंपनियां इसके हिसाब से सुधार करेंगे। स्कूलों से गायब होने वाले तथा हाजिरी लगाकर भागने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार स्कूलों को टेबलेट दे रही है। इस टेबलेट में बायोमेट्रिक सिस्टम भी है। जिसमें शिक्षकों को स्कूल आने और वापस जाते समय अपने अंगूठे और उंगलियों को लगाने होंगे।
162