वाराणसी/लखनऊ: कोरोना संक्रमण की वजह से माध्यमिक शिक्षा में दो पाली में चलने वाले स्कूलों का समय बदल गया है। अब केवल एक ही पाली में सुबह 10:00 से शाम 3:00 बजे तक कक्षाएं चलाई जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इसका आदेश भी सोमवार को जारी कर दिया गया है। नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
जिले में यूपी बोर्ड के करीब 400 और सीबीएसई के 150 से अधिक विद्यालय हैं। इसके अलावा आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड के विद्यालय भी संचालित है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस समय केवल कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं चलाई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि अब तक विद्यालयों में पहली पाली सुबह 8: 50 बजे से 12:30 और दूसरी पाली दोपहर 1:00 बजे से 3:30 बजे तक चल रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 8 जनवरी को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में समय बदले जाने का निर्णय लिया गया था। अब केवल एक ही पाली में सभी विद्यालय चलाया जाएंगे विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने बताया कि प्रदेश के सभी बोर्ड के स्कूलों में इसका पालन कराया जाएगा