लखनऊ: प्रदेश के माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को स्कूल से ही व्यवसाय और स्वरोजगार मैं दक्ष बनाने के लिए व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम लागू किया जाएगा। शैक्षिक सत्र 2022-2023 सी कक्षा 9 में इसे लागू कर चरणबद्ध तरीके से कक्षा 12 तक लागू किया जाएगा। व्यवसायिक शिक्षा में सेवा, निर्माण और कृषि सेक्टर में फोकस करते हुए बच्चों के प्रशिक्षण के लिए आई आई टी ए पॉलिटेक्निक सहित अन्य प्रतिष्ठान संसाधनों के प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। वही बच्चों के लिए इंटरशिप और साल में दो से तीन बार कैरियर काउंसलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम लागू किया जाना। 2022-23 से कक्षा 9 में व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम को शामिल किया जाएगा। वर्ष 2024-25 तक माध्यमिक शिक्षा स्तर के 50% विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम को चरणबद्ध कब से लागू किया जाएगा पहले चरण में राजकीय विद्यालयों के साथ माध्यमिक विद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा जहां पहले से व्यवसायिक शिक्षा संचालित व संसाधन उपलब्ध है। सेवा निर्माण और किसी सेक्टर पर होगा फोकस।