लखनऊ: यूपी पुलिस में आरक्षित पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दूसरे बैच की ट्रेनिंग मई से शुरू होगी। इसमें पहले चरण में चयनित कुल 49568 में से 14000 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण पर भेजा गया था। प्रशिक्षण की अवधि छह माह, मई के बाद अगला बैच नवंबर में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद मई से जून तक से अभ्यर्थी ट्रेनिंग पर जहां सकेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा का कहना है कि कोरोना के चलती बनी परिस्थितियों में बाकी के अभ्यर्थी की ट्रेनिंग भी अभी समय लगेगा। उधर ट्रेनिंग पर जाने का इंतजार कर रहे 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पुलिस आला अफसरों से उनका मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग की है। मगर शासन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।
144
previous post