प्रयागराज: यूपी बोर्ड की ओर से 25 जनवरी से हाई स्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा ( आंतरिक मूल्यांकन ) नैतिक शिक्षा, खेल एवं शारीरिक शिक्षा इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंकों को विद्यालय के प्रधानाचार्य से अपलोड कराने को कहा है। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे साल बंद रहे स्कूलों में बच्चों के नहीं आने से हाईस्कूल की आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा पूरी नहीं कराई गई है अभी स्कूल के प्रधानाचार्य विनय परीक्षा कराई आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को अपलोड करेंगे। ऐसे में बिना परीक्षा कराए ही अंक दे दिए जाएंगे।
अक्टूबर से नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए कक्षाएं शुरू होने के बाद भी बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे। छात्रों उन स्कूलों की ओर से परेशानी बढ़ गई है। यूपी बोर्ड जिला स्तर के अधिकारियों की ओर से बच्चों को बार-बार स्कूल आने की आग्रह के बाद भी अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा है। बच्चों की स्कूल नहीं आने से कक्षाओं में पढ़ाई नहीं हो सकी और प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी नहीं कराई जा सकी। स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षा कराएं बिना भी अब स्कूल वाले प्रयोगात्मक परीक्षा ( आंतरिक मूल्यांकन ) नैतिक शिक्षा,खेल एवं शारीरिक शिक्षा इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंगों को अपलोड करने की तैयारी में है।