प्रयागराज। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की विसंगति को लेकर, धरना,भूख हड़ताल कर रहे दिव्यांगों से महानिदेशक स्कूली शिक्षा में तीसरी काउंसलिंग तक इंतजार करने को कहा है। दिव्या का व्यक्ति 22 दिन से धरना एवं बीते 3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद पर भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांगों के पांच सदस्यीय दल से बातचीत के बाद विजय किरन आनंद ने कहा है कि अनशन खत्म करें। जब तीसरी काउंसलिंग होगी तो आप की मांगों पर विचार किया जाएगा। महानिदेशक ने कहा है कि परिषद कार्यालय से धरना, अनशन खत्म करें,। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि धरना खत्म नहीं हुआ तो प्रशासन उन्हें उठा देगा। महानिदेशक के रवैया पर भूख हड़ताल पर बैठे उपेंद्र मिश्र धनराज यादव प्रदीप शुक्ला एवं शिवम अग्रहरी ने कहा है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी अनशन जारी रखेंगे।
175