लखनऊ: सरकारी नौकरी के लिए बेरोजगारों का नाम भेजने वाले विभाग अब निजी कंपनियों में भी नौकरी दिलाने का काम करेगा। इस वर्ष प्रदेश में 572 रोजगार मेले लगाने के साथ ही इस महीने के अंत तक सरकारी विभाग में 40000 पद ऑनलाइन हो जाएंगे। रोजगार की जानकारी देने के लिए विभाग की ओर से बनाए गए एकीकृत पोर्टल पर 18,000 से अधिक कंपनियां रजिस्टर्ड हो गई हैं।
सेवा योजन विभाग की वेबसाइट पर कोई भी बेरोजगार एक क्लिक पर नौकरी की पूरी जानकारी ले सकता है। विभाग के उप निदेशक पीके पुंडरी ने बताया कि वेबसाइट पर संविदा भर्ती के साथ ही निजी कंपनियों की पूरी जानकारी अपलोड कर दी गई है। वेबसाइट पर जाकर युवा मनचाही नौकरी की जानकारी ले सकेंगे। संविदा भर्ती के लिए 18 से 45 वर्ष तक की बेरोजगारों के लिए अकेले सरकारी विभागों में करीब 40000 भर्तियां होंगी। इनमें से 1000 रिक्तियों की सूचना वेबसाइट पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।