लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समाचार सरकारी भवनों की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि निरीक्षण के दौरान यदि विद्यालय अथवा अस्पताल आदि का संचालन चार्ज अनुभव भी मिले तो तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर इनका संचालन अलग शुरू किया जाए । ऐसे जर्जर भवनों के दोषी कर्ण की कार्रवाई शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप सुनिश्चित की जाए ।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश गाजियाबाद में श्मशान घाट की गलियारे की छत गिरने से 24 लोगों की मौत के बाद प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को दिए हैं । मुख्यमंत्री मंगलवार को लोक भवन मैं एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया है कि सरकारी व निजी क्षेत्र में संचालित सभी बेसिक व माध्यमिक स्तर के विद्यालयों, डिग्री कॉलेजों व समस्त सार्वजनिक भवनों का निरीक्षण किया जाए। सरकारी कॉलोनी न्यू के भवनों का निरीक्षण करिया देखा जाए कि यह दुरुस्त अवस्था में है या नहीं।