36590 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को विद्यालय ज्वाइन करने की जाने पूरी प्रक्रिया
? जब तक अपने यहां विद्यालय आवंटन नियुक्ति पत्र नहीं मिलता तब तक पूरी तैयारी कर लीजिए?
1- सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्रदान करने के लिए BRC जाएंगे साथ में दो संपूर्ण डाक्यूमेंट्स की फाइलें लेकर जाएंगे एक फाइल स्कूल में भी जमा हो सकती है?
Note- ??
दो चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल की फोटो कॉपी, एक में चरित्र और मेडिकल ओरिजिनल भी लगेंगे , विद्यालय आवंटन नियुक्त पत्र, योगदान आख्या अलग से लेकर जाना है 2 फाइल फोटो कॉपी की होगी स्वप्रमाणित l
Note? नियुक्ति पत्र की फोटो कॉपी ,बीएसए जॉइनिंग आख्या, डाक्यूमेंट्स रिसीविंग एवं हाई स्कूल से सुपर टेट तक संपूर्ण डाक्यूमेंट्स पुरानी जैसी फाइल रहेगी l
2- बीआरसी से जॉइनिंग लेटर पर अनुमति लेने के बाद अपने स्कूल जाएंगे वहां पर जो भी प्रधानाध्यापक अध्यापक उपस्थित होगा उससे अपना पदभार ग्रहण करेंगे
3- पदभार ग्रहण कराने वाला अध्यापक या प्रधानाध्यापक आपकी योगदान आख्या पर जॉइनिंग टाइम नोट कर देंगे एवं प्रमाणित भी कर देंगे
4- उसके बाद विद्यालय में ही अपने व्यवहार पंजिका भर लेंगे एवं उपस्थित पंजिका पर अपने हस्ताक्षर करेंगे
5- पुनः सभी लोग BRC आएंगे और योगदान आख्या खंड शिक्षा अधिकारी जी के वहां जमा कर देंगे
?उपरोक्त बिंदुओं के अनुसार कार्य पूर्ण करने के बाद आप को अगले दिन से विद्यालय जाना होगा l
?विद्यालय प्रातः 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक✍
धन्यवाद?