लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों के 72000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों ने बुधवार शाम निशातगज स्थित एससीईआरटी गेट के सामने भीख मांग कर विरोध जताया,अभ्यर्थियों ने बताया कि आवेदन के दौरान हुई त्रुटियों से सुधार करने का अवसर देने और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर वे 7 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। बाकी 6 दिनों में अनशन पर हैं। मगर उनकी कोई सुन नहीं रहा है अभ्यर्थी बबली पाल सौरभ रुचि आशुतोष हिमांशु वर्मा संदीप ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय प्राप्तांक अधिक में पूर्णांक आदि त्रुटियां हो गई थी। इसके आधार पर उनकी नियुक्ति को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जबकि वह सब भर्ती परीक्षा उतर कर आए हैं उन्होंने कहा कि जब नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
155