प्रयागराज: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की विसंगति को लेकर दिव्यांग अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल 17 दिन भी कड़ाके की ठंड के बीच जारी रही। दिव्यांग व्यक्ति 14 दिसंबर 2020 से लगातार धरने पर है। दिव्यंका भर्ती शिक्षक भर्ती में दिव्यांगों के लिए जाएं 2760 सीट के सापेक्ष मात्र 1777 सीट भरे जाने को लेकर धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार की ओर से कोर्ट में दिए शपथ पत्र को आधार मानते को आधार मानते हुए 4 फ़ीसदी आरक्षण देने का नियम है जबकि सरकार में मात्र 2.5 शिर्डी से भी कम आरक्षण दिया। धनीपुर बैठने वालों में उपेंद्र मिश्रा धनराज शरद अग्रहरि प्रदीप शुक्ला विवेक सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग शामिल रहे।
171