लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र त्रिवेदी का घेराव करने एससीईआरटी पहुंचे, वहां मौजूद पुलिस बल ने उनको रोक लिया और परिषद से बाहर खदेड़ दिया। नतीजन उनकी ना तो मंत्री से बात हो सके और ना ही किसी अधिकारी से। मंत्री एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एससीआरटी पहुंचे थे। अभ्यर्थी आवेदन के दौरान हुई त्रुटियों में सुधार करने का अवसर देने और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर 7 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पिछले 7 दिनों में अनशन पर हैं। मगर उनकी कोई सुन नहीं रहा है।
178