प्रयागराज। 69000 शिक्षक भर्ती दिव्यांग आरक्षण में विसंगत के खिलाफ बेसिक शिक्षा परिषद में लगातार बीस वें दिन दिव्यांग अभ्यर्थियों का धरना जारी रहा। धरने को समर्थन देने पहुंचने सर्वदलीय पार्षद दल के शिव सेवक सिंह के नेतृत्व में दिव्यांग अभ्यर्थियों। उपेंद्र मिश्र धनराज कुमार यादव विवेक विष्णु कुमार सिंह को कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर सुभाष राठी, श्री नारायण यादव ओपी शुक्ला रविशंकर मिश्रा घनश्याम आदि मौजूद रहे।
185