प्रयागराज: 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की विसंगति को लेकर दिव्यांगों की भूख हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही । बृहस्पतिवार से दिव्यांग अभ्यर्थियों में उपेंद्र मिश्रा, धनराज यादव प्रदीप शुक्ल शरद अग्रहरी भूख हड़ताल पर है। भूख हड़ताल के पहले दिन अनशन कारी उपेंद्र मिश्रा हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को स्वास्थ्य ठीक होने पर उपेंद्र मिश्र दोबारा अनशन में शामिल हो गए। दिनभर सभी अनशन कारी बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर जमे रहे। रात में अनशन कारी एजी ऑफिस के पास स्थित रैन बसेरे में चले गए यहां भी पूरी रात उनकी भूख हड़ताल जारी रही यह है कि शनिवार को बेसिक परिषद के निरीक्षण पर आ रहे महा निदेशक स्कूली शिक्षा का इंतजार कर रहे हैं
161