प्रयागराज: 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद में भूख हड़ताल कर रहे दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक भर्ती में अफसरों ने सरकार को गुमराह किया। इसी की नतीजा रहा कि दिव्यांग अभ्यर्थियों की सीटों को सामान्य अभ्यर्थियों से भर दिया गया। 7 जनवरी से भूख हड़ताल कर रहे अभ्यर्थियों की तबीयत के लगातार बिगड़ रही है, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उन्हें हक नहीं मिलेगा भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर उपेंद्र मिश्र आदि रहे।
119