प्रयागराज: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की विसंगति के खिलाफ 14 दिसंबर से जारी दिव्यांग का भर्तियों का धरना नए वर्ष के पहले दिन भी जारी रहा । दिव्यांग भर्ती के आंदोलन को शुक्रवार को नगर निगम के सर्वदलीय पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने अपना समर्थन किया । सर्वदलीय पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों के दल के 4 फ़ीसदी आरक्षण की मांग के समर्थन के किया । पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिव सेवक सिंह ने कहा कि दिव्यांग का भर्तियों की ओर से अपनी सही मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए 19 दिन बीत गए हैं फिर भी सरकार की ओर से इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने राज्यपाल से सेवानिवृत्त जज से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।
157
previous post