लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में छोटी-छोटी मालवीय त्रुटियों के कारण नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों की कानूनी दायरे रह कर नियुक्ति देने की तैयारी कर रहे हैं इसके लिए निर्देश आले से लेकर शासन के प्रत्येक प्रकरण का अध्ययन कर नियुक्ति योग्य मामलों में विधि विभाग की राय ले रहे हैं। इस प्रक्रिया से करीब 300 चयनित अभ्यर्थियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।
काउंसलिंग में त्रुटियों के कारण करीब 790 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित नहीं किए गए। इनकी समस्याओं को दूर करने के लिए शासन ने 4 दिसंबर को गाइडलाइन जारी की थी। लेकिन जिलों में विवाद हुआ दबाव बढ़ने से शासन के बीएसए की रिपोर्ट के साथ सभी सभी मामलों को तलब किया है। शासन के अधिकारी ने बताया कि कुल जिलों की अभी रिपोर्ट नहीं दी है। इसी कारण मेले में विलंब हो रहा है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने बताया कि प्रकरणों का विश्लेषण कर रहे हैं जल्द ही निर्णय लिया जाएगा ।