प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों को 69000 शिक्षक भर्ती में प्रश्नों के जवाब का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है प्रतियोगियों ने शनिवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया उनकी मांग है कि जब तक विवाद का निस्तारण ना हो भर्ती के रिक्त पद ना भरे जाएं। कोर्ट ने 2 मह में निर्णय लेने का आदेश दिया था लेकिन अब इसको भी 5 माह बीत चुकी है।
शिक्षक भर्ती की अंतिम उत्तर कुंजी में तीन से चार प्रश्न ऐसे हैं जिनके 2 से अधिक है उत्तर है। विवादित प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने 3 जून 2020 को भर्ती प्रक्रिया पर रोक भी लगा दी थी। जब दो जजों की पीठ ने भर्ती पर लगी रोक को हटा लिया था । प्रकरण शीर्ष कोर्ट पहुंचा। वहां से उत्तर कुंजी से संबंधित सभी याचिकाओं की टैग कर जुलाई 2020 नीतू जजों की पीठ को विवादित प्रश्नों की जांच कर दो माह में उत्तर कुंजी मामले निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस पर अब तक कोई फैसला नहीं आया हाय जबकि शिक्षक भर्ती अंतिम दौर में है। प्रतियोगियों ने ऐसे में निर्णय आने के बाद ही तीसरी काउंसलिंग कराने की मांग की। इसे लेकर शनिवार को अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में परीक्षा संस्था का गिरा हुआ और सचिव को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें अमिता यादव अखिलेश नवीन यादव विवेक द्विवेदी अनीता वापिस ला सिंह सहित अन्य मौजूद रहे