लखनऊ: प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2019 के बाद स्नातक, बीटीसी व सीटेट उत्तीर्ण करने वाले चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी जाएगी। वही शिक्षामित्रों को मिलने वाली भारांक का लाभ नहीं मिलने से नियुक्ति से वंचित रहे शिक्षामित्रों को भी नियुक्ति नहीं दी जाएगी। शासन का मानना है कि भारांक लाभ देने से जिले की चयन सूची प्रभावित होगी। इसीलिए उन्हें नियुक्ति नहीं दी जाएगी। सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसलिंग के दौरान सामने आई चीटियों के कारण नियुक्तियों से वंचित रहे अभ्यर्थियों के मामलों प्रशासन स्तर पर गठित समितियों ने रिपोर्ट दे दी है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बीएससी कोर्स की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि भर्ती के पहले व दूसरे चरण की काउंसलिंग में विभिन्न प्रकार की मानवीय त्रुटियों के मामले सामने आए थे। इस प्रशासन ने 4 दिसंबर को गाइडलाइन जारी कर ऐसे मामले निस्तारित करने के निर्देश दिए थे। लेकिन जिलों में दबाव पड़ने पर सभी विवादित मामलों के निस्तारण के लिए शासन में समिति गठित कर दी। समिति से संबंधित रिपोर्ट शासन को सौंप दी