नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को करेगा। उन्होंने सीबीएसई स्कूलों में नई शिक्षा नीति को लागू करने पर पुलिस बलों के साथ आयोजित सेमिनार में यह जानकारी दी। सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेट शीट अपलोड करेग। निशंक ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 मैं सीबीएसई के स्कूलों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। छात्रों की अपनी मातृभाषा में आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की आजादी होगी। छात्रों में बोर्ड परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ेगी। इसमें उनमें रट्टा लगाकर पढ़ाई की आदत भी दूर होगी। बोर्ड परीक्षा के छात्रों को इंप्रूवमेंट परीक्षा की सुविधा भी मिलेगी। यदि किसी छात्र को अपने अंक कम लगते हैं तो वे दोबारा परीक्षा दे पाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत छठी कक्षा से वोकेशनल ट्रेनिंग भी मिलनी शुरू हो जाएगी।
116