Varanasi: सीबीएसई के केंद्रीय अध्यापन परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यार्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा 31 जनवरी को दो पारियों में होगी। जनपद में 52500 परीक्षार्थियों के लिए 101 केंद्र बनाए गए हैं।
प्रथम पालीी में एक से पांचवीं तक और दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं तक के लिए परीक्षा होगी। प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक होगी। जबकि दुद्धी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम को 4:30 बजे से आयोजित की गई है। परीक्षा में दोनों प्रश्नपत्र 150 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। कोविड किस शारीरिक दूरी के मानक को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। पिछली बार जनपद के सीटेट में करीब 75 केंद्र बनाए गए थे। फेस मास्क कि बगैर किसी को भी केंद्र की में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वही गेट पर भी थर्मल स्कैनिंग की बात परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
इसके लिए प्रथम पाली में सुबह 8:00 बजे से केंद्र का प्रवेश द्वार खोल दिया जाएगा ताकि परीक्षार्थी एक-एक कर केंद्र में प्रवेश कर सकें। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को भी समय से कितरू पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। देर से पहुंचने वाले व्यक्तयों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा परीक्षा के लिए जनपद में दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी व दयावती मोदी अकैडमी रामनगर नोडल केंद्र बनाया गया है। दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य क्रम से मुकेश शेलत व डॉ रंजन राय नोडल केंद्र के प्रभारी बनाए गए हैं।