REET (राजस्थान में) परीक्षा नोटिफिकेशन 2021 के महत्वपूर्ण संशोधन..
महत्वपूर्ण तथ्य –
- बी. एड. अभ्यर्थियों को लेवल 1 के लिए पात्र नहीं माना गया है.
- कॉमर्स स्टूडेंट्स को भी इस बार पात्र माना गया है वे SST से लेवल 2 दे सकते हैं.
- न्यूनतम अंक 60% है.. विभिन्न कैटगरी में अंकों में छूट प्रदान की गई है..
- सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसी परीक्षा के आधार पर सिलेक्शन होगा… इसके अलावा दूसरा एग्जाम नहीं देना होगा. (CTET की तरह नहीं है)
- 50% अंक वाले अप्लाई कर सकते हैं… लेकिन जिन लोगों के ग्रेजुएशन में 50% से कम अंक है लेकिन अगर पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% से ज्यादा अंक हैं तो वे आवेदन के पात्र होंगे.
- लेवल 2 में REET के अंकों तथा अकादमिक अंकों का भार 90 : 10 कर दिया गया है. (पहले ये 70 : 30 था.)
- फीस – यदि आप केवल एक ही लेवल के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो 550₹.
यदि दोनों लेवल के लिए अप्लाई कर रहें हैं तो 750₹. - सिलेबस — इस बार राजस्थान GK भी शामिल किया गया है.. इसलिए तैयारी रखें..
- Age, Subjects Combination आदि के बारे में अभी कोई विवरण नहीं दिया गया है.. क्योंकि पूरा नोटिफिकेशन आना बाकी है अभी..
- ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी 2021 से 8 फरवरी 2021 तक भरे जा सकते हैं.. परीक्षा शुल्क 11 जनवरी 2021 से 4 फरवरी 2021 तक जमा करवा सकते हैं..
- परीक्षा तिथि — 25 अप्रैल 2021..