प्रयागराज: कर्मचारी चयन आयोग अगले महीने फरवरी एवं मार्च में दो बड़ी भारतीयों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है। आयोग फरवरी की शुरुआत में मल्टीटास्किंग स्टाफ की लगभग 8000 पदों और 25 मार्च को केंद्रीय सुरक्षा बल के लिए कांस्टेबल जीडी के 40 से 50000 पदों पर भर्ती की घोषणा कर सकता है।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर में एसएससी की इन दो बड़ी भर्तियों की घोषणा की गई है कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाओं का कार्यक्रम बदल जाने के बाद 2020 की दो बड़ी परीक्षाओं के लिए आवेदन 2021 में मांगा जा रहा है। वार्षिक कैलेंडर के हिसाब से 80 की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ 2020 के लिए 2 फरवरी 2021 से 18 मार्च 2021 के बीच आवेदन लिया जाएगा। आयोग की ओर से एमटीएस के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 से 20 जुलाई के बीच होगी।
इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए कांस्टेबल जीडी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2021 से शुरू होगी। कांस्टेबल जीडी के लिए आवेदन 10 मई 2021 तक लिए जाएंगे आयोग कांस्टेबल जीडी के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 से 25 अगस्त के बीच कराएगा। कांस्टेबल जीडी के तहत एसएसबी , सी ए पी एफ,सीआरपीएफ असम राइफल बीएसएफ सहित केंद्रीय सेवा के लिए सिपाही भर्ती होगी।