प्रयागराज: पीसीएस 2019 का इंटरव्यू 7 दिन में पूरा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार को इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया साक्षात्कार 28 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सिर्फ एक दिन छोड़कर बाकी सभी दिनों में इंटरव्यू होंगे । साक्षात्कार दो सत्रों सुबह 9:00 और दोपहर 1:00 बजे से होगा।
इंटरव्यू 28, 29, 30 जनवरी और एक, दो ,तीन एवं 4 फरवरी आयोजित किया जाएगा। आयोग में सदस्यों की पर्याप्त पर्याप्त संख्या के कारण पहली बार इंटरव्यू इतने कम समय में पूरा होगा। आयोग में वर्तमान में 7 सदस्य और एक अध्यक्ष हैं। इंटरव्यू बोर्ड आयोग अध्यक्ष एवं सदस्य को अध्यक्षता में गठित किए जाते हैं। ऐसे में इंटरव्यू के लिए अधिकतम 7 बोर्ड बनाए जा सकते हैं। क्योंकि एक बोर्ड रिजर्व रखा जाता है।
बोर्ड की संख्या बढ़ाने के कारण इंटरव्यू कम समय में पूरा हो जाएगा। पहले मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई कराया जाता था लेकिन पीसीएस 2019 से यह संख्या घटाकर दोगुना कर दी गई है। पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा में 811 भर्तियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए थे पीसीएस के लिए 453 पदों पर भर्ती होनी है लेकिन इंटरव्यू 388 पदों पर भर्ती के लिए होगा। 65 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात का प्रावधान नहीं है इन पदों पर अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।