लखनऊ: प्रदेश की राज्य विश्वविद्यालयों में समूह ग के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई शुरू होने जा रही है। विश्वविद्यालयों ने समूह ग के रिक्त पदों पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजना शुरू कर दिया है। 20 विश्वविद्यालयों ने 15,000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा है।
यूपी ट्रिपल एससी को विश्वविद्यालयों में समूह ग के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई पहली बार दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सभी विभाग को समस्त रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई समय बद्ध ढंग से करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रदेश की राज्य विश्वविद्यालयों, प्राविधिक विश्वविद्यालय, चिकित्सा एवं विधि विश्वविद्यालयों ने भर्ती संबंधी प्रस्ताव आयोग को भेजना शुरू कर दिया है। 20 विश्वविद्यालय ने अपनी भर्ती प्रस्ताव आयोग के भेजे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में भर्ती प्रस्ताव स्पष्टता से उपलब्ध नहीं कराया गया। इन विश्वविद्यालयों में चाय प्रारूप पर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है। अन्य विश्वविद्यालयों की भर्ती प्रस्ताव की खामियां इंगित करते हुए उसे भीतर प्रारूप पर भेजने को कहा गया है।