वाराणसी: परिषदीय विद्यालय के शिक्षक के अंतर जिला तबादला सूची जारी होने के बाद भी संशय की स्थिति बनी हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को स्थानांतरित शिक्षकों की सूची का भी इंतजार है। हालांकि विद्यालयों का आवंटन ऑनलाइन होना है शिक्षको की वरीयता के मुताबिक स्कूलों का विकल्प चुनना होगा ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की भूमि क्यों कोई खास नहीं होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत सूबे में 21695 शिक्षकों की सूची 31 दिसंबर 2020 को जारी कर दी जनपद के करीब 300 शिक्षकों ने दूसरे जिलों में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। 1 दिसंबर 2019 तक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की पुरुष शिक्षकों से 3 सालों महिला शिक्षकों से देख साल की सेवा पूर्ण करने वाले से आवेदन मांगा गया था। बाद में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग को में फेरबदल कर दिया गया। नई मानक के अनुसार पूर्व शिक्षक से 5 साल महिला शिक्षकों की सेवा पूर्ण करने की वेतन लागू कर दी गई। इसके चलते आवेदन करने वाली करीब 150 आवेदक सूची से बाहर हो गए थे। तो वही विसंगतियों के चलते करीब 50 शिक्षकों का आवेदन निरस्त कर दिया गया है। जबकि सूबे के विभिन्न जिलों से 31 शिक्षकों ने वाराणसी जाने के लिए आवेदन किया था। बीएसए कार्यालय का दबाव है कि परिषद की ओर से अब तक एक स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों की सूची नहीं मिली है। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इस क्रम में विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची तैयार की जा रही है ताकि शासन को निर्देश मिलते हैं ऐसे शिक्षकों को ज्वाइन कराया जा सके।
दोबारा हो रहा परीक्षण – शिक्षकों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग पारस्परिक स्थानांतरण की सूची को अब तक अंतिम रूप नहीं दे सका है। वही तबादले की सूची को लेकर दोबारा परीक्षण किया जा रहा है सूची आंशिक रूप से संशोधित होने की भी संभावना है। ऐसे में 2 से 3 दिन का समय और लग सकता है।