लखनऊ: कई महीनों से चयन प्रक्रिया का निर्धारण ना होने से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्तियां ठप थी। पिछले साल से लेकर अब तक विभाग में करीब 30000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 62 साल की आयु पूरी करने पर सेवानिवृत्त कर दिया गया है।
करीब 23000 पद पहले से ही खाली थे। लेकिन नए सिरे से चयन प्रक्रिया का प्रारूप तय करने की कवायद के चलते इन पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही थी। हालांकि शासन स्तर से चेक किया का रूप करीब 4 महीने पहले से ही तैयार कर लिया गया था लेकिन उच्च स्तर पर निर्णय ना होने से मामला लटका था। निदेशक स्थानीय निकाय की ओर से जल्द ही जिले वाले क्यों का विवरण डीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि तीनों पर रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके। चयन समिति की संतुष्टि के बाद डीएम द्वारा अनुमोदित करने के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी मान जाएग।
शासन की ओर से जारी नई चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा का नए सिरे से निर्धारण किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित सीमा को मानक मानते हुए आंगनबाड़ कार्यकर्ताओं की भर्ती में भी लागू करने का फैसला किया गया है
चयन समिति में शामिल होंगी महिला अधिकारी
डीएम की देखने के लिए गठित होने वाली चयन समिति में जिले में तैनात समूह क व ख संवर्ग की महिला अधिकारी भी सदस्य रहेंगे। पानी की व्यवस्था में महिला अधिकारी सदस्य नहीं होती थी। डीएम द्वारा नामित सीडीओ पिया एसडीएम समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि डीपीओ सदस्य सचिव होंगे। इनके अलावा ही एससी एसटी और ओबीसी का एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित परियोजना का सीडीपीओ सदस्य होगा। चयन समिति की बैठक में एससी एसटी ओबीसी के सदस्य अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।