प्रयागराज: प्रदेश की अंग्रेजी माध्यम परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षकों के लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान की ओर से ऑनलाइन स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण कोर्स चलाया जा रहा है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश के बाद भी प्रदेश के कुछ जिलों को अधिकार शिक्षकों ने ऑनलाइन स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण के प्रति उदासीनता दिखाई है। इस बारे में आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान के प्राचार्य सभी मंडली सहायक निदेशक बेसिक को पत्र भेजकर विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।
180