प्रयागराज: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 उम्दा अंको से उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रवृत्ति पाने के लिए 5 फरवरी तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उनकी सालाना परवारिक आय ₹800000 अधिक ना हो। इसके लिए उनका उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरूरी होगा।
यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बतायाकी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय बोर्ड की इंटर परीक्षा 2020 विज्ञान वर्ग में 334 वाणिज्य वर्ग में 313 व मानकी वर्ग में 304 अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दे रहा है। मूड में ऐसे छात्र छात्रों की तादाद एक 11460 है। साथ ही तीनों वर्गों को 3: 2:1 की अनुपात में छात्रवृत्ति दी जाएगी। शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर अर्ह छात्र छात्राओं का विवरण दर्ज है। ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हुई थी। मंत्रालय ने अंतिम तिथि 5 फरवरी कर दी है। वही इंस्टिट्यूट स्तर पर लंबित फॉर्म को अग्रसारित करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी कर दी गई है इसके अलावा वर्ष 2016, 2017, 2018 व 2019 छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति का रिनुअल कर सकती हैं।